Awareness Meeting in Balrampur Education and Social Development Focus सद्कर्मों से इंसान को समाज में मिलती है नयी पहचान: चौरसिया, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAwareness Meeting in Balrampur Education and Social Development Focus

सद्कर्मों से इंसान को समाज में मिलती है नयी पहचान: चौरसिया

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सदर ब्लाक के पड़री गांव में चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 13 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
सद्कर्मों से इंसान को समाज में मिलती है नयी पहचान: चौरसिया

बलरामपुर, संवाददाता। सदर ब्लाक के पड़री गांव में चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कही। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीआर चौरसिया ने कहा कि सद्कर्मों से इंसान को समाज में नयी पहचान मिलती है। कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। इसलिए जिससे जो काम अपेक्षित है, पूरे निष्ठा व लगन से करते हुए जीवन के हर क्षण को यादगार पल के रूप बिताना चाहिए।

गंगाराम ने कहा कि पहले लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए लिए शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं गया। यही कारण है कि पूरे गांव में 30 परिवार हैं, लेकिन यहां एकाद को छोड़ किसी को हाईस्कूल के बाद पढ़ने का मौका नहीं मिला। अब बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। भूलन ने कहा कि समाज में जागरूकता आई है, सुधार भी हो रहा है। इंद्र प्रताप चौरसिया ने कहा कि जागरूकता गोष्ठि के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में भी इसी तरह सामाजिक गोष्ठी का आयोजन होते रहने चाहिए। गोष्ठी में मौजूद काली प्रसाद, चेतराम, अजीत, नरेश व नीरज चौरसिया ने सामाजिक विकास में शिक्षा का योगदान विषय पर अपने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।