स्कूली रंजिश में तीन नाबालिगों ने किशोर को चाकू गोदकर मार डाला
गोविंदपुरी में इलाके में आरोपियों वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में स्कूल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए 12 अप्रैल की रात तीन नाबालिग दोस्तों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को चाकू से गोदकर मार डाला। मृतक के परिजनों ने रात 9:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल करके घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो चाकू भी बरामद किए हैं। फिलहाल तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय कृष अपने परिवार के साथ गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहता था। उसके पिता केरल में निर्माण मजदूर के रूप में काम करते हैं, जबकि मां गोविंदपुरी इलाके में घरेलू साहयिका का काम करती है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के चाचा ने बताया कि कृर्ष घर के काम से ओखला एस्टेट रोड तक गया था। जहां आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और झगड़ा करने लगे। आरोपियों ने कृर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। जब तक लोग मौके पर जमा हुए तब तक आरोपियों ने उस पर लगभग आधा दर्जन वार कर दिए थे।
स्कूल में हुआ था झगड़ा
पकड़े गए नाबालिग आरोपियों ने बताया कि कृष उनके साथ स्कूल में पढ़ाई करता था और एक क्लास सीनियर था। कृष के साथ छोटी-छोटी बातों पर उनका झगड़ा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया कि कृष शिकायत करने पर उन्हें और उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। झगड़े को बदला लेने के लिए 12 अप्रैल को तीनों ने कृष की हत्या की साजिश रची थी। शनिवार रात करीब 8:30 बजे ओखला एस्टेट रोड पर तीनों ने कृष को पकड़ लिया। एक आरोपी ने उसका गला घोंट दिया, जबकि दो आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कृष के बेसुध होने पर आरोपी फरार हो गए।
दो आरोपी 11वीं कक्षा के छात्र
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए दो नाबालिग 11वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों के परिजन मजदूरी करते हैं। वहीं, तीसरा आरोपी 5वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है। दो आरोपी तुगलकाबाद और एक कालकाजी इलाके में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।