स्मज प्रूफ लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक की तलाश है, तो ट्राई करें स्विस ब्यूटी के ये 8 बेहतरीन विकल्प
अगर आप ऑफिस जाती हैं और चाहती हैं आपका लिपस्टिक होठों पर बनी रहे, तो स्मज प्रूफ लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक का चुनाव करें। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, स्विस ब्यूटी लिपस्टिक के कुछ बेहतरीन विकल्प।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
चाहे हजारों मेकअप प्रोडक्ट अप्लाई कर लें, जबतक लिपस्टिक अप्लाई न किया जाए लुक कंप्लीट नहीं होता। एक लिपस्टिक अप्लाई करने से चेहरे पर चार चांद लग जाता है। हालांकि, होठों की त्वचा संवेदनशील होती है, इसलिए लिप्स केयर प्रोडक्ट का सही चयन बहुत जरूरी है। इसके साथ ही अगर आप ऑफिस जाती हैं और चाहती हैं आपका लिपस्टिक होठों पर बनी रहे, तो स्मज प्रूफ लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक का चुनाव करें। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, स्विस ब्यूटी लिपस्टिक के कुछ बेहतरीन विकल्प। आप अपने जरूरत अनुसार इनमें से किसी भी लिपस्टिक को घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं।

स्विस ब्यूटी प्योर मैट क्रीमी लिपस्टिक आपके होठों को लंबे समय तक मैट फिनिश देती हैं। ये लांग लास्टिंग हैं, और आपको इन्हें बार-बार अप्लाई नहीं करना पड़ता। इसमें पराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, वहीं इसमें इस्तेमाल हुए अन्य मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट आपके होठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रहने में मदद करते हैं। इसमें आपको 30 शेड्स उपलब्ध मिलेंगे, जिनमें से आप अपना परफेक्ट मैच सलेक्ट कर सकती हैं।
स्विस ब्यूटी प्योर मैट क्रीमी लिपस्टिक आपके होठों को लंबे समय तक मैट फिनिश देती हैं। ये लांग लास्टिंग हैं, और आपको इन्हें बार-बार अप्लाई नहीं करना पड़ता। इसमें पराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, वहीं इसमें इस्तेमाल हुए अन्य मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट आपके होठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रहने में मदद करते हैं। इसमें आपको 30 शेड्स उपलब्ध मिलेंगे, जिनमें से आप अपना परफेक्ट मैच सलेक्ट कर सकती हैं।
स्विस ब्यूटी की नॉन ट्रांसफर मैट कैट लिप क्रेयॉन वॉटर रेजिस्टेंट है और 8 घंटे तक आपके होठों पर बनी रहती है। ये प्रोडक्ट आपको डार्क से लाइट सभी तरह के 26 शेड्स में उपलब्ध मिल जाती है। ये लिपस्टिक स्मज प्रूफ, लॉन्ग लास्टिंग और ट्रांसफर प्रूफ है। इसमें जोजोबा ऑयल जैसे स्पेशल इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया गया है, जो होठों को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखती हैं। वॉटर रेजिस्टेंस फॉर्मूला पानी के संपर्क में जाने पर भी लिपस्टिक को खराब नहीं होने देता। कस्टमर ने भी इसके पिगमेंटेशन और क्वालिटी की तारीफ की है।
स्विस ब्यूटी अल्ट्रा स्मूद मैट लिप लिक्विड लिपस्टिक आपके होठों को वेटलेस, सिल्की मैट फिनिश देती है। ये लिक्विड फॉर्म में आपके होठों पर बटर की तरह महसूस होती है। ये स्मज प्रूफ, लॉन्ग लास्टिंग और ट्रांसफर प्रूफ है। इस प्रोडक्ट पर आपको लगभग 25 प्रतिशत का छूट मिल रही है, साथ ही साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। रिव्यू की बात करें तो लोगों ने इस लिपस्टिक के टेक्सचर और पिगमेंटेशन की तारीफ की है, साथ ही साथ इस लॉन्ग लास्टिंग भी बताया है।
स्विस ब्यूटी की 12 घंटे तक चलने वाली लिप क्रेयॉन ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह लॉन्ग लास्टिंग और वाटरप्रूफ है। इस प्रकार घंटों तक चलने के बावजूद साथ ही पानी के संपर्क में आने पर भी ये होठों से नहीं निकलती। यह ड्राई होठों पर भी सेट हो जाती है, और स्मूद फिनिश देती है। 22% की छूट के साथ आपको इस लिपस्टिक के 24 बेहद खूबसूरत शेड्स उपलब्ध मिल जाएंगे।
स्विस ब्यूटी HD मैट पिगमेंटेड स्मज प्रूफ लिपस्टिक आपके नियमित इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। ये स्मज प्रूफ, लॉन्ग लास्टिंग और ट्रांसफर प्रूफ है। इसमें पराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वहीं इसमें इस्तेमाल हुए अन्य मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट आपके होठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रहने में मदद करते हैं। आपको इस लिपस्टिक के तरह-तरह की खूबसूरत शेड्स उपलब्ध मिल जाएंगी। कस्टमर रिव्यु की बात करें तो लोगों ने इसे 5 में से 4.1 की रेटिंग दी है और क्वालिटी एवं टेक्सचर की खूब तारीफें की हैं।
स्विस ब्यूटी नॉन ट्रांसफर वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का पिगमेंटेशन बेहद कमाल का है। इसमें जोजोबा सीड ऑयल की गुणवत्ता है, जो इसे होठों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनाती हैं और आपके होंठ लंबे समय तक मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रहते हैं। मैट फिनिश के साथ ये होठों पर लंबे समय तक बनी रहती है, और इधर उधर फैलती भी नहीं है। आपको इस लिपस्टिक के 30 बेहतरीन शेड्स उपलब्ध मिल जाएंगे। आप अपनी स्किन टोन और जरूरत के अनुसार सही विकल्प का चयन कर सकती हैं।
स्विस ब्यूटी स्टेन मैट लिपस्टिक हाइड्रेटिंग, लाइटवेट और लॉन्ग लास्टिंग है। ये क्रेयॉन लिपस्टिक है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही ट्रैवलिंग के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी पिगमेंटेड शेड्स आपके होठों को एक बेहतरीन लुक देते हैं। ये आपको 30 बेहतरीन शेड्स में उपलब्ध मिल जाएगी जिसे आप अपने अनुसार चुन सकती हैं। लोगों ने इसके स्मूद और क्रीमी टेक्सचर की तारीफ की है। आपको इस प्रोडक्ट पर लगभग 25% के छूट के साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध मिल रही है।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।