लिपिक के खिलाफ 10.65 लाख के गबन में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के बर्खास्त कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गजेन्द्र सिंह ने सरकारी धन का 10.65...

थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड हरिद्वार से बर्खास्त कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कर्मचारी ने पद पर रहते हुए 10.65 लाख रुपये के सरकारी धन का गबन किया। जिसका खुलासा भंडार के विशेष आडिट में हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पीलीकोठी देवपुरा हरिद्वार के सचिव मोहित कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सहकारी भंडार में लिपिक गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की कैशियर और स्टोर कीपर के पद पर तैनात था। आरोप है कि उसने पद पर रहते हुए 10,65, 810 रुपये के सरकारी धन का गबन कर लिया। इसकी पुष्टि भंडार में वर्तमान में हुए विशेष ऑडिट में हुई है। इस विषय में विभाग को जानकारी दी गई। तब विभाग ने जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां की ओर से कार्यवाही की स्वीकृति दी गई। सचिव ने बताया कि गजेन्द्र सिंह को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका था। अब उसके गबन करने का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।