घटिया निर्माण देख भड़के एमएलसी, लगाई फटकार
Gangapar News - करनाईपुर। विकास खंड बहरिया के सिसई सिपाही निवासी भाजपा नेता व समाजसेवी दिलशाद अहमद उर्फ

विकास खंड बहरिया के सिसई सिपाही निवासी भाजपा नेता व समाजसेवी दिलशाद अहमद उर्फ कल्लू ने खगिया गांव में बन रही सड़क की गुणवत्ता की शिकायत एमएलसी सुरेंद्र चौधरी से की थी। सुरेंद्र चौधरी ने शनिवार को बन रही सड़क की गुणवत्ता की जांच की तो सड़क मानक के विपरीत बन रही थी। जिसको देखकर एमएलसी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। तत्काल उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर ही सड़क की गुणवत्ता की जांच करने का आदेश देते हुए कहा कि अगर संबंधित ठेकेदार सड़क को मानक के हिसाब से नहीं बनवाता है तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि इसी तरह से अगर जनप्रतिनिधि कामों की गुणवत्ता को देखें तो काम भी ठीक होगा और अधिकारी तथा ठेकेदार मनमानी करने से डरेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कमलानगर संजय मौर्य, अभय राज पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह व अनुपम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।