National Education Policy 2020 Launch of Bal Vatika Campaign for Early Childhood Education बाल वाटिका के लिए समाज को करेंगे जागरूक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNational Education Policy 2020 Launch of Bal Vatika Campaign for Early Childhood Education

बाल वाटिका के लिए समाज को करेंगे जागरूक

Prayagraj News - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए बाल वाटिका अभियान 16 से 29 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
बाल वाटिका के लिए समाज को करेंगे जागरूक

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका कक्षा घोषित किया गया है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से आयुवर्ग तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए निरंतर संसाधन विकास एवं वातावरण सृजन संबंधी कार्य किया जा रहा है। इस पहल के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराने के लिए 16 से 29 अप्रैल तक बाल वाटिका अभियान (सुनहरी शुरुआत बाल वाटिका के साथ) चलाया जाएगा। यह अभियान उन सभी विद्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे, जहां आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। 16 और 17 अप्रैल को जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में प्राथमिक स्तर के बच्चों के समर्थन से प्रभात फेरी/रैली का अयोजन होगा। 18 से 21 अप्रैल तक अभियान के उद्देश्य और प्रमुख संदेशों को उजागर करते हुए विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। 22 और 23 अप्रैल को समुदाय के बीच रोल प्ले/नाटक का मंचन। बच्चों के लिए रोचक कहानियों, कठपुतली शो और नाटकों का आयोजन करेंगे और बच्चों को खुद कहानी सुनाने या अभिनय करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को तीन से छह वर्ष के बच्चों की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ रंगोली, नृत्य, संगीत, गीत, कविताएं, चित्र, पेपर की सहायता एवं क्ले या मिट्टी से कुछ बनाने की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। अंत में 28 व 29 अप्रैल को पीटीएम व एसएमसी मीटिंग में अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।