Balrampur High School UP Board District Topper gets gift बलरामपुर:हाईस्कूल यूपी बोर्ड जिला टॉपर को मिला उपहार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsBalrampur High School UP Board District Topper gets gift

बलरामपुर:हाईस्कूल यूपी बोर्ड जिला टॉपर को मिला उपहार

Balrampur News - यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉपर प्रशांत पाठक को मंगलवार को सिटी मांटेसरी के प्रधानाचार्य केपी यादव ने उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र की कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 18 Aug 2020 09:22 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर:हाईस्कूल यूपी बोर्ड जिला टॉपर को मिला उपहार

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉपर प्रशांत पाठक को मंगलवार को सिटी मांटेसरी के प्रधानाचार्य केपी यादव ने उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र की कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की।

प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के छात्र प्रशांत ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। कहा कि मेधावी छात्र को उपहार व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने छात्र को सफलता के इस क्रम को जारी रखने की बात कही कही। प्रधानाचार्य केपी यादव ने बताया कि पिछड़े क्षेत्र ललिया के रहने वाले छात्र ने विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी विद्यालय में अध्ययन कर अपने लक्ष्य को हासिल किया है। सम्मान पाकर मेधावी छात्र प्रशांत पाठक ने कहा कि आज विद्यालय प्रिंसिपल का मार्गदर्शन एवं उनकी शिक्षा की देन है। अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य के साथ अपने पिता शिक्षक सत्य प्रकाश पाठक माता सहित बाबा मकुनहवा कुटी महंत को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।