पांच करोड़ 26 लाख की लागत से घुघूलपुर में बस अड्डे का निर्माण शुरू
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सदर तहसील के घुघूलपुर गांव में 5.26 करोड़ रुपये से रोडवेज बस

बलरामपुर, संवाददाता। सदर तहसील के घुघूलपुर गांव में 5.26 करोड़ रुपये से रोडवेज बस अड्डा का निर्माण शुरु हो गया है। मिट्टी पटाई के बाद बाउंड्रीवॉल का निर्माण होगा। आधुनिक संसाधनों से लैस रोडवेज बस अड्डे का निर्माण 18.30 बीघे में होगा। कई राज्यों की रोडवेज बसों के आने से श्रावस्ती में देश-विदेश के सैलानियों व शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम तुलसीपुर के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ स्थल में भारी संख्या में अनुयायी हर वर्ष पूजा-प्रार्थना के लिए आते हैं, जिसे देखते हुए वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर को इंटर स्टेट बस टर्मिनल की सौगात दी थी। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टेशन की तर्ज पर रोडवेज बस अड्डा का निर्माण होगा। यहां से दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज बसों का संचालन होगा। बस अड्डा का निर्माण होने से श्रावस्ती में आने वाले बौद्ध व जैन धर्म के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में हर वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्र में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भी इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लाभ मिलेगा। हरियाणा, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व उत्तरांचल के लिए सीधी बस सेवा चालू होगी। उत्तर प्रदेश के अन्य शहर आगरा, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या व वाराणसी आदि स्थानों से देवीपाटन आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती जनपद से सटे सदर तहसील के घुघुलपुर गांव में इंटर स्टेट रोडवेज बस अड्डा का निर्माण मिट्टी पटाई के साथ शुरु हो गया है। मिट्टी पटाई के बाद सबसे पहले कार्यदायी संस्था यूपी सिडको रोडवेज बस अड्डा के बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।