Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFinancial Aid Provided to Widow After Husband s Death in Saudi Arabia
सऊदी में मजदूर की मौत के बाद पत्नी को मिली आर्थिक मदद
Balrampur News - उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा ने सऊदी अरब में काम कर रहे युवक समीउल्लाह की पत्नी अमीरूनिशा को चार लाख पांच हजार छह सौ अठ्ठासी रुपए का चेक दिया। समीउल्लाह की मृत्यु 13 जुलाई 2024 को हुई थी। परिवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 24 April 2025 11:33 PM

उतरौला। सऊदी अरब के रियाद शहर में पीओपी के काम कर रहे युवक की मौत के आठ महीने बाद उनकी पत्नी अमीरूनिशा को विधायक राम प्रताप वर्मा ने गुरुवार को तहसील सभागार में चार लाख पांच हजार छह सौ अठ्ठासी रुपए का चेक प्रदान किया है। पत्नी अमीरउन्निशा ने बताया कि उनके पति समीउल्लाह की मृत्यु 13 जुलाई 2024 को रियाद के अस्पताल में हो गई थी। परिवार में पांच लड़की व तीन लड़के हैं। कहा कि शासन ने उनके जरूरत के समय यह धनराशि देकर काफी मदद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।