सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट के शिक्षकों को मिला विशेष प्रशिक्षण
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था गिफ्टेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल

बलरामपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था गिफ्टेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के शिक्षकों को समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग बच्चों के हितार्थ विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने संस्था का प्रशिक्षण लेकर दिव्यांग बच्चों को उसके अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। संस्था क्षेत्रीय प्रबंधक शिल्पा सिंहा ने विशेष शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों को जानकारी दी। दिव्यांग बच्चों को उनके जरूरत के अनुरूप विशेष विधियों से तालीम दी जाए। विभाग प्रमुख एवं प्रशिक्षण प्रकाश पांडेय ने समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
दिव्यांग बच्चों के जरूरत को पूरा करने के लिए विशेष तरीके एवं तकनीक आधारित शिक्षा दी जानी चाहिए। अन्य बिंदुओं पर भी शिक्षकों को समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय प्रबंधक जीडी पांडेय, मुस्कान श्रीवास्तव, सकीना खान, शिवम तिवारी, मुस्कान, अखिल आर्य, शिल्पी पांडेय, सविता पांडेय, कांति दुबे, वंदना व मुस्कान चौरसिया आदि ने प्रशिक्षण लिया। सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें अपने छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।