Murder of Temple Priest s Cousin Revenge for Elopement Leads to Arrest राधा कृष्ण मंदिर पुजारी हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMurder of Temple Priest s Cousin Revenge for Elopement Leads to Arrest

राधा कृष्ण मंदिर पुजारी हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

Balrampur News - सफलता विवेक के न मिलने पर उसके चचेरे भाई शत्रोहन द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और दो बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 27 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
राधा कृष्ण मंदिर पुजारी हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

सफलता विवेक के न मिलने पर उसके चचेरे भाई मंदिर पुजारी की गोली मारकर की थी हत्या

हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व दो बाइक बरामद, रविवार सुबह तुलसीपुर रोड स्थित बांध पर हुई गिरफ्तारी

बलरामपुर, संवाददाता।

नगर कोतवाली अन्तर्गत खलवा निवासी राधा कृष्ण मंदिर पुजारी का चचेरा भाई विवेक द्विवेदी बलुहा मोहल्ला के साजन तिवारी की बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। साजन तिवारी व उसका भाई राघवेन्द्र, विवेक की तलाश कर रहे थे। विवेक के न मिलने पर उसके चचेरे भाई शत्रोहन द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी। राध कृष्ण मंदिर पुजारी हत्याकांड का खुलासा कोतवाली नगर पुलिस ने चौथे दिन कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, जीवित कारतूस व दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तारी रविवार सुबह दिपवा बाग तुलसीपुर रोड स्थित बांध पर हुई है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 20 हजार का इनामी मुख्य अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

गुरुवार सुबह कोतवाली नगर स्थित दिपवाबाग में 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। युवक के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। युवक की पहचान मोहल्ला खलवा निवासी शत्रोहन द्विवेदी पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी के रूप में हुई थी। परिजनों ने पूछताछ में बताया था कि बुधवार शाम दो लोग शत्रोहन द्विवेदी को घर से बुला ले गए थे। जब वह घर नहीं लौटा तो रात भर उसकी तलाश चलती रही, लेकिन शत्रोहन द्विवेदी का पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह उसका शव बाग में पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना अनावरण की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, सीओ ज्योतिश्री, व कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को सौंपी थी। मामले तह तक पहुंचने के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। विवेचना में पाया गया कि प्रकरण लड़की भगाने से सम्बन्धित हो सकता है। रविवार को मुखविर की सूचना पर बलुहा निवासी राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू पुत्र शिव वंशमणि तिवारी व मोहित वर्मा उर्फ काका पुत्र दु:खहरन वर्मा को नहरबालागंज से तुलसीपुर जोड़ने वाले बांध पर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, राम मोहन सिंह, सूर्य प्रकाश वर्मा, नंदकेश तिवारी, हेड कांस्टेबल अहमद हुसेन, रिजवान अहमद, शशांक, अखिलेश, कांस्टेबल आकाक्ष्य प्रताप सिंह, शिव सागर व विशाल द्विवेदी ने की। तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा व जीवित कारतूस पाया गया। मौके पर दो मोटरसाइकिलें भी मिलीं। दो मोबाइल फोन जब्त किये गए। साजन तिवारी मौके पर नहीं था, इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

बहन को भगाने के प्रतिशोध में की हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त राघवेन्द्र व मोहित वर्मा ने बताया कि विवेक द्विवेदी साजन तिवारी की बहन को बीते मंगलवार रात बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस बात को लेकर राघवेन्द्र व साजन तिवारी में काफी आक्रोश था। वे विवेक को जान से मारने की नीयत से तलाश रहे थे। उसका पता नहीं चला तो उसके चचेरे भाई शत्रोहन द्विवेदी को फोन करके बुला लिया। सुनसान स्थान पर ले जाकर शत्रोहन द्विवेदी की हत्या कर दी गई। एसपी के मुताविक राघवेन्द्र पर पहले से ही दो केस दर्ज हैं। साजन तिवारी मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। उस पर इनाम घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।