Biker Injured in Collision with Bull in Sahson सांड़ से भिड़कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBiker Injured in Collision with Bull in Sahson

सांड़ से भिड़कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Gangapar News - सहसों निवासी 28 वर्षीय मंजीत कुमार शनिवार सायंकाल थरवई से घर लौटते समय सड़क पर अचानक सांड़ से टकरा गए। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और परिजनों ने उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
सांड़ से भिड़कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

सहसों निवासी बाइक सवार युवक शनिवार सायंकाल थरवई से वापस घर आ रहा था अचानक सांड़ से भिड़कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सराय इनायत के पुलिस चौकी सहसों क्षेत्र के फाफामऊ रोड सहसों निवासी 28 वर्षीय मंजीत कुमार पुत्र अशोक कुमार शनिवार को सायंकाल बाइक सवार होकर किसी काम से थरवई गया हुआ था। वहां से घर वापस आ रहा था कि अचानक थाना थरवई फिरोज गांधी इंटर कॉलेज गारापुर के बगल बाग के सामने सड़क पार कर रहे सांड़ से जा भिड़ा। जिससे वह बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा और कई जगह चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर परिजनों ने पहुंचकर उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।