52 अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई, 115 वाहनों का काटा चालान
Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। सड़क पटरियों पर अगर अतिक्रमण किया तो अब खैर नहीं।

बलरामपुर संवाददाता। सड़क पटरियों पर अगर अतिक्रमण किया तो अब खैर नहीं। पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। रविवार को थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने अभियान चलाकर 52 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की है। यही नहीं पुलिस टीम ने 115 वाहनों का चालान भी किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर रविवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीर विनय चौराहा, सिटी पैलेस, झारखंडी व पीपल तिराहा पर अभियान चलाकर सड़क पटरियों से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सड़क पटरी पर अतिक्रमण न करें। अगर दोबारा अतिक्रमण करते हुए मिले तो उनके विरुद्ध विधि कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहनों के चेकिंग के दौरान 115 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख 68 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि हमेशा हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाएं। साथ ही यातायात नियमों का पालन करें। निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि नशे की हालत में वाहन कतई न चलाएं, नंबर प्लेट लगे वाहनों का ही संचालन करें। तीन सवारी लेकर दो पहिया वाहन पर न चलें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस अवसर पर उप निरीक्षक अविरल शुक्ल, अजीत कुमार त्रिपाठी, अर्जुन सिंह, अर्जुन पटेल, रमाकांत यादव, पंकज कुमार पांडेय, आशुतोष राणा सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।