बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
Balrampur News - बलरामपुर में भंडारखाना बिजली घर से जुड़ी लाइन पर गुरुवार को मात्र तीन घंटे बिजली सप्लाई मिली। मोहल्लावासियों में आक्रोश बढ़ रहा है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गर्मी के...

बलरामपुर, संवाददाता। भंडारखाना बिजली घर से जुड़ी लाइन पर गुरुवार सुबह से रात तक बमुश्किल तीन घंटे सप्लाई मिली है। बिजली कटौती को लेकर मोहल्लावासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
भंडारखाना फीडर से पूरबटोला, खलवा, डिग्री कॉलेज, टेढ़ी बाजार, डीएवी इंटर कॉलेज, मेजर चौराहा, कालीथान, सिटी पैलेस आदि स्थानों पर बिजली आपूर्ति की जाती है। तीन के बजाय केवल एक फीडर से काम चलाया जा रहा है। दो फीडरों को तुलसीपुर फीडर से जोड़ दिया गया है। डीपी मिश्र, पिंटू यादव, अवधेश सिंह, अंगू, मास्टर आदि ने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ बजे तक बिजली थी, उसके बाद लोकल फाल्ट के नाम पर आपूर्ति ठप कर दी गई। गर्मी के शुरुआती दिनों में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। दूसरी ओर समूचे नगर में ट्रिपिंग का खेल चल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि भीषण गर्मी में अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा है जो ठंड के दिनों में करा लेना चाहिए। भीषण गर्मी में कटने वाली बिजली लोगों को परेशान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।