Severe Thunderstorm and Hailstorm Damage Wheat Crops and Disrupt Electricity Supply in Balrampur आंधी बारिश से फसलों का हुआ नुकसान, बिजली आपूर्ति हुई बाधित, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSevere Thunderstorm and Hailstorm Damage Wheat Crops and Disrupt Electricity Supply in Balrampur

आंधी बारिश से फसलों का हुआ नुकसान, बिजली आपूर्ति हुई बाधित

Balrampur News - बलरामपुर में बुधवार रात और गुरुवार को तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल और सब्जी उत्पादन को नुकसान पहुँचाया। आकाशीय बिजली से दो मवेशियों की मौत हुई। पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा और बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 10 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
आंधी बारिश से फसलों का हुआ नुकसान, बिजली आपूर्ति हुई बाधित

बलरामपुर। बुधवार रात व गुरुवार को तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से जहां एक ओर गेहूं की फसल व सब्जी उत्पादन का खासा नुकसान हुआ है वहीं दूसरी ओर जिले भर की वद्यिुत आपूर्ति भी बाधित रही। आकाशीय बिजली गिरने से महराजगंज तराई क्षेत्र के मर्जिापुर गांव मे दो मवेशियों की मौत हो गई। जबकि तेज आंधी में पेड़ गिरने से हर्रैया क्षेत्र में एक भैस की दबकर मौत हुई है। गुरुवार दोपहर तक रुक रुककर बारिश होती रही। जिससे जनजीवन भी प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय सहित विभन्नि क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। कई जगह मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित रहा। किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं। शुक्रवार तक मौसम खराब रहने की बात विशेषज्ञों ने कही है।

बुधवार रात दस बजे के करीब मौसम ने अचानक करवट ले ली। धूल भरी तेज आंधी के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। गुरुवार सुबह से फिर बारिश शुरू हो गई जो दोपहर तक रुक रुककर होती रही। पूरे दिन बादल छाए रहे। इस समय रबी की फसलों की कटाई हो रही है। तमाम किसानों के गेहूं की फसल कटकर खेतों में पड़ी थी। बारिश के कारण फसल भीग गई है। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों ने अभी तक गेहूं के फसल की कटाई नहीं की है। बुधवार देर रात व गुरुवार सुबह आई तेज आंधी के कारण उनकी फसल लेट गई। उसके बाद हुई बरसात ने नुकसान को दोगुना कर दिया है। विशेषज्ञों की माने तो बेमौसम हुई बारिश से सब्जी के उत्पादन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। अभी शुक्रवार तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। खेती किसानी के लिए तो यह बदला मौसम नुकसान लेकर आया है लेकिन जिलेवासियों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। बदले मौसम के कारण जिले के तापमान में औसतक पांच से दस डग्रिी सेल्सियस की कमी आई है। सादुल्लाह नगर संवाद सूत्र के अनुसार नथईपुर, नेवादा सहित आस-पास के गांवों में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे काले बादल छा गए। तेज गर्जन के साथ आंधी आई व बारिश शुरू हो गई। वर्षा के साथ साथ ओले भी पड़े हैं। बुधवार देर रात भी आंधी व वर्षा हुई। अचानक बदले मौसम से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। पंकज, अहमद, अबूबकर, ,राधेश्याम, सालिकराम, राम तीर्थ, सीताराम ,कबीर, जगराम, रमेश चौहान आदि ने बताया कि गेंहू की खेत में तैयार खड़ी फसल को बारिश व ओले से भारी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।