संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में पड़ा मिला महिला का शव
Balrampur News - पचपेड़वा में सब्जी की फसल की रखवाली करने गई गंगा देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।...

पचपेड़वा संवाददाता। सब्जी फसल की रखवाली करने गई महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अचकवा गांव का है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है।
त्रिकौलिया के मजरे खजुरिया निवासी राम गोपाल यादव ने अचकवापुर में सब्जी खेती करने के लिए जमीन किराए पर ले रखी है। वह पिछले तीन साल से सब्जी की खेती करते हैं। शुक्रवार शाम राम गोपाल की 40 वर्षीय पत्नी गंगा देवी फसल की रखवाली करने गई थीं। वह रात मे नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता हुई। शनिवार देर शाम गंगा देवी का शव खेत के बगल गड्ढें पड़ा मिला, जिसमें केवल दो फीट पानी भरा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।