Armed Robbery Father-Son Duo Attacked for Gold and Silver Jewelry बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार लूटे जेवरात, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsArmed Robbery Father-Son Duo Attacked for Gold and Silver Jewelry

बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार लूटे जेवरात

Banda News - फोटो- बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार लूटे जेवरातबाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार लूटे जेवरातबाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 14 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार लूटे जेवरात

खुरहंड, संवाददाता। दो बाइक पर सवार चार बदमाश सरेशाम सोने-चांदी के आभूषण का करनेवाले पिता-पुत्र को बछेही मोड़ के पास रोका। तमंचा निकाल बेटे पर फायर कर दिया। गोली उसकी जांघ में लगी। इसके बाद आभूषण का बैग लेकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर सर्कल फोर्स और एसपी घटनास्थल पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ को सर्विलांस, एसओजी की टीमें गठित की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। वारदात के दूसरे दिन तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। गिरवां थानाक्षेत्र के तिंदुही गांव निवासी सर्राफ मिथलेश सोनी और उनका बेटा पंकज सोनी सोने-चांदी के आभूषण बिक्री का काम करते हैं। शनिवार शाम पिता-पुत्र बहेरी मार्ग से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे बछेही मोड़ पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर लात मार पिता-पुत्र को बाइक समेत गिरा दिया। दोनों के बाइक सहित गिरते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश उतरे। तमंचा निकाल धमकाते हुए सोने-चांदी के आभूषण का बैग मांगा। पंकज सोनी ने देने से इनकार किया तो उसपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली पंकज सोनी के जांघ में लगी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बाइक सवार बदमाश आभूषण का बैग लेकर भाग निकले। सरेशाम लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर गिरवां थाना पुलिस पहुंची। आननफानन गोली से घायल पंकज सोनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इधर, जानकारी पर फोर्स के साथ एसपी अंकुर अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे। घायल के पिता की तहरीर पर गिरवां थाना में लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वारदात के खुलासे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्विलांस और एसओजी के साथ कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।