Auto Robbers Attack Youth in Banda Mobile Phones Stolen युवक और उसकी पड़ोसन पर हमलाकर लूटे मोबाइल, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsAuto Robbers Attack Youth in Banda Mobile Phones Stolen

युवक और उसकी पड़ोसन पर हमलाकर लूटे मोबाइल

Banda News - बांदा में एक युवक और उसकी पड़ोसन पर दिनदहाड़े ऑटो सवार बदमाशों ने हमला किया। दोनों के मोबाइल लूट लिए गए। पीड़ित ने मटौंध थाना में शिकायत दर्ज कराई, आरोपियों की पहचान की गई है। घटना के समय एक चरवाहा भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 25 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
युवक और उसकी पड़ोसन पर हमलाकर लूटे मोबाइल

बांदा। संवाददाता ऑटो सवार बदमाश दिनदहाड़े एक युवक और उसकी पड़ोस पर हमलाकर दोनों के मोबाइल लूट ले गए। आरोपितों की पहचान होने पर पीड़ित ने मटौंध थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र में खाईंपार निवासी अशोक कुमार के मुताबिक, 22 मई की दोपहर करीब एक बजे पड़ोसन ज्योति यादव पत्नी विनय यादव के साथ खड्डी पहरा मध्य प्रदेश से दवाई लेकर लौट रहा था। गर्मी होने के कारण मटौंध थानाक्षेत्र में करछा मोड़ पर नीम के पेड़ के नीचे आराम करने के लिए रुक गया, तभी चार अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में आटो से आए।

मारपीट करने लगे। दोनों का मोबाइल छीनकर भाग गए। वहां पर एक चरवाहा भी भैंस चरा रहा था। डर की वजह से सीधे घर आया। दूसरे दिन घटनास्थल पहुंचा तो वह चरवाहा मिल गया। उसने अपना नाम रघुवीर यादव निवासी बंशीपुर बताया। जानकारी दी कि तुम्हारे साथ मारपीट और छिनैती दौलतपुर के बड़े भइया, प्रमोद, करछा निवासी जीतू व अंगद आरख ने की थी। पीड़ित की तहरीर पर मटौंध थाना में आरोपितों के खिलाफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।