बोगस फर्म खोलकर हड़प ली 1.04 करोड़ की आईटीसी
Banda News - बांदा। संवाददाता बोगस फर्म से सरकार को 1.04 करोड़ की आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट)

बांदा। संवाददाता बोगस फर्म से सरकार को 1.04 करोड़ की आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हड़पने का मामला सामने आया है। शातिरों ने हमीरपुर के एक प्राइवेट कर्मचारी का पैन कार्ड और लखनऊ के शख्स का आधार कार्ड प्रयोग कर फर्म खोली। मार्च में 5.80 करोड़ के कॉपर एवं पीतल स्क्रैप की बिक्री की। डेटा विश्लेषण और जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
ज्वाइन्ट कमिश्नर विशेष अनुसंधान शाखा बांदा संभाग संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 में गल्ला, बिस्कुट, खमीर की खरीद-बिक्री के लिए जनपद हमीरपुर में स्टेशन रोड निवादा लोधीपुर में आरपी इंटरप्राइजेज नाम से फर्म पंजीकृत हुई। फर्म ने मार्च 2025 में एक ही माह में 5.80 करोड़ के कॉपर एवं पीतल स्क्रैप की बिक्री घोषित की। आशंका पर फर्म के डेटा का विश्लेषण किया गया। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर अवध कुमार पटेल, सहायक आयुक्त जुबेर अहमद, राज्यकर अधिकारी सुमित कुमार व राजकुमार गुप्ता की संयुक्त जांच टीम गठित की गई। बुधवार को टीम जांच के लिए फर्म के पंजीकृत पते पर पहुंची। जांच में फर्म पते पर अस्तित्व में नहीं पाई गई। फर्जी तरीके से 1.04 करोड़ की आईटीसी का लाभ पहुंचाए जाने का मामला प्रथमदृष्टयाः प्रकाश में आया।
जिसके नाम फर्म वो नोएडा में 12 हजार रुपये प्रतिमाह पर करता नौकरी
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फर्म का पंजीयन प्राप्त करते समय आधार कार्ड शिवम गौर निवासी गुलजार कालौनी चिन्हट तिराहा लखनऊ का प्रयोग किया गया है। पैन कार्ड घोषित फर्म स्वामी विजय शंकर निवादा लोधीपुर हमीरपुर का प्रयोग किया गया है। जांच के समय गांव में विजय शंकर मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उनके द्वारा कोई जीएसटी विभाग में पंजीकरण नहीं कराया गया है। वह नोएडा में एक रेडीमेड कपड़े बनाने की फैक्ट्री में 12 हजार रुपये प्रतिमाह में नौकरी करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।