झोलाछाप के इलाज से बिगड़ी मासूम की हालत, मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता झोलाछाप के इलाज से एक मासूम की हालत बिगड़ी। घरवाले उसे फतेहपुर

बांदा। संवाददाता झोलाछाप के इलाज से एक मासूम की हालत बिगड़ी। घरवाले उसे फतेहपुर ले गए, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह मासूम ने दमतोड़ दिया। झोलाछाप क्लीनिक बंदकर फरार है।
कमासिन थानाक्षेत्र के राघौपुर निवासी चार वर्षीय हरिमन रविवार सुबह से उल्टी-दस्त से पीड़ित था। परिजनों ने दादौं गांव स्थित एक झोलाछाप के यहां उसका इलाज करवाया। इलाज करवाने के बाद परिजन उसे घर ले गए। कुछ देर बाद उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। घरवालों ने झोलाछाप को बुलाया। लेकिन वह क्लीनिक में ताला लगाकर गायब हो गया। घरवाले मासूम को फतेहपुर जिला अस्पताल ले गए। हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे कानपुर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार भोर उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि झोलाछाप ने तीन बोतल चढ़ाई और इंजेक्शन लगाए थे, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।