डिजिटल मॉनिटरिंग में खुली ग्रामसभा खैरा की पोल
Gonda News - गोंडा की ग्राम पंचायत खैरा की लापरवाही डिजिटल मॉनिटरिंग से उजागर हुई है। आरआरसी में कूड़ा नहीं डाला गया और गांव में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सफाई और...

गोंडा, संवाददाता। गांवों की साफ-सफाई, सार्वजनिक सुविधाओं और विकास कार्यों की निगरानी के लिए शुरू हुई प्रशासन की डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था ने ब्लॉक पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा की लापरवाही को उजागर कर दिया है। डिजिटल मॉनिटरिंग के दौरान सामने आया कि ग्रामसभा खैरा में बनाए गए आरआरसी में दो-तीन माह से कूड़ा नहीं डाला गया है। वहीं, गांव के रामलीला मैदान, पोखरे के किनारे और अन्य जगहों पर खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। डिजिटल मॉनिटरिंग रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई और एडीओ पंचायत पंडरी कृपाल से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि पोखरे के सुंदरीकरण कार्य में भी अनियमितता पाई गई है। बिना सरिया लगाए पिलर व बाउंड्रीवाल बनाई गई थी, जो कुछ ही दिनों में गिर गई। इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय में अनियमितता सामने आई। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।