हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला, गांवों में इंटर्नशिप करने पर छात्रों को मिलेंगे 10 हजार रुपए
झारखंड सरकार छात्रों को गांवों में इंटर्नशिप करवाएगी। इस इंटर्नशिप के बदले सरकार छात्रों को दो किस्तों में 10 हजार रुपए देगी। हेमंत सोरेन सरकार ने इस योजना का उद्देश्य भी बताया है।

झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार की नई व्यवस्था के तहत अब कॉलेज छात्रों को गांवों में इंटर्नशिप करना होगा। इसके एवज में उन्हें दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 17,380 छात्र-छात्राओं को गांव में इंटर्नशिप के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को जिन 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, उनमें झारखंड ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना शामिल है।
झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि राज्य सरकार सभी पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन के लिए इंटर्नशिप कराएगी। राज्य के निजी और राजकीय विश्वविद्यालय और उनके अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के इच्छुक विद्यार्थियों को आठ सप्ताह का क्रेडिट आधारित इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इसके बदले में इन छात्रों को एक बार 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, और दूसरी किस्त में भी 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे कुल मिलाकर इंटर्नशिप करने पर एक छात्र को 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की इस इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर इनोवेशन और इनोवेटर की पहचान करना है। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचे ज्ञान और समुदाय के स्वामित्व को पहचानना, समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं की पहचान करना है। झारखंड सरकार की इस योजना के तहत राज्य के सभी 4345 पंचायतों में जमीनी स्तर के नवाचारों और स्थानीय जरूरत की पहचान करने के लिए चार प्रशिक्षुओं के समूह को नामित किया जाएगा। प्रशिक्षण शैक्षणिक कैलेंडर के ग्रीष्मावकाश के आठ सप्ताह की अवधि में होगा।
17 हजार से ज्यादा छात्रों को फायदा
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट में फैसला किया गया है कि इस योजना का फायदा 17 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा। इसके तहत उन्हें दो किस्तों में 10 हजार रुपए की कुल राशि दी जाएगी।