Gorakhpur Police Arrests Fraudster for Job Scam at AIIMS एम्स में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने का आरोपित गिरफ्तार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police Arrests Fraudster for Job Scam at AIIMS

एम्स में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने का आरोपित गिरफ्तार

Gorakhpur News - - महिला ने दो बेटों की नौकरी के लिए दिए थे रुपये, पिपराइच पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 9 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
एम्स में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने का आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता एम्स में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेकर हड़पने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। जांच के बाद एक आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान शाहपुर के जेल बाईपास रोड निवासी रविचंद्र शर्मा के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के जंगल छत्रधारी निवासी रंभा देवी पत्नी गुलाब चौहान ने केस दर्ज कराया था। रंभा ने पुलिस को बताया था कि रिश्तेदार महेन्द्र चौहान आए दिन घर पर आना-जाना था। इसी बीच महेन्द्र ने बताया कि धमेन्द्र गौतम व रविचन्द्र शर्मा व कोमल शर्मा निवासी हरैया पचदेवरी चौरीचौरा मेरे दोस्त हैं, जो कि एम्स में संविदा पर नौकरी लगवाते है। यह लोग तुम्हारे दोनों बेटे कुन्दन चौहान व विपिन चौहान का एम्स में नौकरी लगवा देगे। यदि तुम कुछ रुपये सिक्योरिटी के रूप में दे दो। रंभा ने इन सब के बातों में आ गई और गवाहों के समक्ष 2.45 लाख रुपये दे दिया, जिसमें से 1.70 लाख रविचन्द शर्मा, धमेन्द्र गौतम व महेन्द्र चौहान को व शेष 75 हजार रुपये कोमल शर्मा को दे दिया।

छल-कपट करके आरोपितों ने रुपया हड़प लिया तथा कूटरचित दस्तावेज बनाकर ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब पुत्र नौकरी करने गए तो पता चला कि आरोपितों ने बच्चों के साथ फर्जी तरीके से छल-कपट किया गया है और साथ ही दो और लोगों को भी यह छल-कपट करके ले लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को जेल भिजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।