शादी से इनकार पर मौसेरे भाई ने की थी हत्या, गिरफ्तार
Banda News - बांदा। संवाददाता शादी मना करने पर मौसेरे भाई ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी

बांदा। संवाददाता शादी मना करने पर मौसेरे भाई ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। बिसंडा थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में आरोपित को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम लौलीटीकामऊ में 25 वर्षीय युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर उसे घायल कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह खून से लथपथ उसे मकान के उत्तर दिशा स्थित कमरे में पड़ा देख बड़ी बहन चीख पड़ी। परिवार और आसपास लोग आननफानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था।
थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद एसपी ने घटना के शीघ्र अनावरण और आरोपित की गिरफ्तारी को सीओ बबेरू सौरभ सिंह की अगुवाई में तीन टीमें लगाईं। तकनीकि साक्ष्यों का संकलन करते पुलिस ने हत्यारोपित पुनाहुर गांव निवासी हरीशंकर को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि युवती और उसकी सगी मौसी के बेटे हरीशंकर में पिछले कुछ महीनों से बातचीत हो रही थी। दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसका संदेह मृतका के परिजनों को भी था। हरीशंकर अक्सर युवती से मिलने आता था। उससे शादी करने को कहता था, परन्तु मौसेरा भाई होने के नाते युवती शादी के लिए मना कर देती थी। गुरुवार देर रात वह युवती से मिलने आया। उससे शादी की बात कही। पर युवती ने मना कर दिया। इस पर आवेश में आकर उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से युवती के गले में तीन वार किए। उसे मृत समझकर वहां से भाग गया। आरोपित के पास से युवती का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।