कृष्ण को पाने से बढ़कर कोई संपदा नहीं
Banda News - बांदा। संवाददाता ग्राम जौहरपुर के मजरा चंदौखी में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन

बांदा। संवाददाता ग्राम जौहरपुर के मजरा चंदौखी में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने ध्रुव चरित्र, सती प्रसंग, राजा परीक्षित और कलियुग का प्रसंग, भीष्म पितामह की कथा, शुक जी की कथा, पांडवों के वंशावली का वर्णन, युधिष्ठिर द्वारा प्रश्न प्रसंग का वर्णन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर किया।
कथा वाचक आचार्य गोपाल मिश्र ने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है। अगर हम यह निश्चय कर लेंगे कि हमें जीवन में कृष्ण को पाना ही है तो हमारे लिए इससे बढ़कर कोई और सुख, संपत्ति या सम्पदा नहीं है। यहां लाखन सिंह, केशर सिंह, बलवान सिंह, आनंद स्वरूप द्विवेदी, दीपू सोनी, निरंजन सिंह परमार, सुरेश सिंह, जोधा सिंह, भइयादीन सिंह, गोविंद सिंह, रामआसरे सिंह, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।