घनी आबादी में ठेका खुलने के विरोध में प्रदर्शन
Banda News - बांदा। संवाददाता बबेरू में घनी आबादी के बीच ठेका खोले जाने की आहट से

बांदा। संवाददाता बबेरू में घनी आबादी के बीच ठेका खोले जाने की आहट से नाराज मोहल्ले के लोगों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जहां पूर्व में ठेका था। वहां न खुलकर आबादी के बीच खुलनेवाला है। आबादी के बीच ठोका खुलने से रोका जाए। ऐसा न होने की स्थिति में सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
बबेरू कस्बा के ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को तहसील परिसर पहुंचे। एसडीएम नमन मेहता से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मनोरथ थोक मेन चौराहा के पास घनी आबादी है। पहले देसी शराब ठेका राम बक्स तालाब के भीटे पर था। अब वहां से हटाकर मुहल्ले के बीच बस्ती में खोला जा रहा है। महिलाओं को पूजा स्थल व बच्चों को विद्यालय जाने मे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। घनी आबादी में ठेका खुलने से रोका जाए अन्यथा सड़कों में उतरने को मजबूर होंगे। इस दौरान सभासद ज्ञान प्रकाश, राजेश कुमार, रामदीन कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा, अमित, रोहित, सुरेश, रामकिशोर, रोहन कुमार, सुनील, सोमपत, राजकरण, नर्वदा प्रसाद, कमल, उदय प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।