सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी टेंपो, दो की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता सामने से आए वाहन को साइड देने में टेंपो अनियंत्रित हो गया।

बांदा। संवाददाता सामने से आए वाहन को साइड देने में टेंपो अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में एक वृद्धा और एक युवक की मौत हो गई। चार सवारियां गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गईं। बांदा से सवारियां भरकर टेंपो तिंदवारी जा रहा था। तिंदवारी थानाक्षेत्र के मुंगुस गांव के पास पहुंचा ही था कि बांदा-फतेहपुर हाइवे पर सामने से आए वाहन को साइड देने में अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। हादसा देख वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए।
आनन फानन में टेंपो में फंसी सवारियों को निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पीएचसी तिंदवारी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल भुजौली गांव निवासी 70 वर्षीय कल्लू, अमलोहरा निवासी 28 वर्षीय रामबाबू, गड़ाव निवासी 60 वर्षीय विजइया, डिघवट गांव निवासी 45 वर्षीय शिवप्रसाद, डिघवट गांव निवासी 18 वर्षीय श्रीकृष्ण, को एंबुलेस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॅाक्टरों ने कल्लू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के शव शिनाख्त बबेरू कोतवाली क्षेत्र में निभौर गांव निवासी गिरिजा पत्नी दुर्गा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि सड़क किनारे खड़े जिस ट्रक के चलते हादसा हुआ है। उस ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।