बांदा में ग्रामीणों ने की नाली व सड़क निर्माण की मांग
Banda News - बबेरू की ग्राम पंचायत कोर्रम के ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने रामनरेश के खेतों के बीच नाली और सड़क निर्माण की मांग की। जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही...

बबेरू की ग्राम पंचायत कोर्रम के ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम को प्रर्थानापत्र सौंपा। बताया कि गांव में रामनरेश के खेत से रामनरेश के दूसरे खेत तक नाली व सड़क का निर्माण नहीं है। इससे गांव की सड़कों पर जलभराव रहता है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसके लिए पूर्व में ग्राम प्रधान, सचिव व तहसील प्रशासन को भी पत्र देकर निर्माण की मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया। कई बार बच्चे पानी में फिसलकर चुटहिल भी हो जाते हैं। समस्या का निस्तारण की मांग की। इस दौरान बृजकिशोर शुक्ला, अवध किशोर, बुद्धविलास यादव, अन्नू यादव, दिनेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।