मेधावी छात्राओं को साइकिल दे कर किया गया सम्मानित
Barabanki News - त्रिवेदीगंज में रेनू सिंह कम्पोजिट विद्यालय ने मेधावी और जरूरतमंद छात्राओं को सम्मानित किया। अर्चना देवी मेधावी छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत छह छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं, जिसमें खुशी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 19 May 2025 11:59 PM

त्रिवेदीगंज। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दहिला त्रिवेदीगंज में रेनू सिंह कम्पोजिट विद्यालय इलियासपुर द्वारा मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को सम्मानित व उत्साहित करने के लिए अपनी मां अर्चना देवी मेधावी छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छह साइकिलें प्रदान कर छात्राओं को सम्मानित किया सम्मानित छह छात्राओं में खुशी यूपीएस कबूलपुर, दामिनी सिंह यूपीएस बुढ़नापुर, वैष्णवी यूपीएस इलियासपुर, सपना उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वल, जया कम्पोजिट विद्यालय भवनियापुर शामिल हैं। एक जरूरतमंद बालिका राहींन उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला को भी साइकिल भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।