Construction of Chief Minister Model Composite School in Badayun Modern Facilities and Digital Education 25 करोड़ से बदायूं के बरसुआ गांव में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल, टेंडर फाइनल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsConstruction of Chief Minister Model Composite School in Badayun Modern Facilities and Digital Education

25 करोड़ से बदायूं के बरसुआ गांव में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल, टेंडर फाइनल

Bareily News - बदायूं के बरसुआ गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण होगा। इसमें नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। स्कूल में 30 क्लास रूम, खेल के कोर्ट और डिजिटल शिक्षा की सुविधाएं होंगी। निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 8 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
25 करोड़ से बदायूं के बरसुआ गांव में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल, टेंडर फाइनल

बदायूं के बरसुआ गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की बरेली डिजीवन स्कूल का निर्माण करेगी। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। बाराबंकी की कंपनी को बिल्डिंग के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल के निर्माण पर करीब 25 करोड़ की रकम खर्च होगी। अगले महीने स्कूल की नींव रखने की तैयारी है। अर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगाा। यह आवासीय विद्यालय होगा। स्कूल में 30 क्लास रूम होंगे। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बास्केट बाल कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट भी तैयार किए जाएंगे। स्कूल में डिजिटल एजुकेशन और डिजिटल लर्निंग भी होगी। करीब पांच एकड़ में बनने वाले स्कूल की नींव अगले महीने रखने की तैयारी है। स्कूल का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।