शौचालय की गुणवत्ता जांच व चालू की मांग
गोमिया के भाकपा माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने डीसी से ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से बनाए गए शौचालयों की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि शौचालय केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है और एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 8 April 2025 04:49 AM

गोमिया। भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने डीसी से साड़म बाजार में ओएनजीसी सीबीएम द्वारा सीएसआर मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 मेंनिर्मित शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। कहा कि शौचालय केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। निर्माण कार्य लगभग साल भर पूर्व ही हो चुका है परंतु निर्माण के बाद शौचालय पर ताला लटका हुआ है। साड़म बाजार के आसपास शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यहां बाजार हाट आने वालों को काफी कठिनाई होती है। ऐसे में शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ इसे जल्द चालू किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।