अंडर-16 में संभल रेड ने ब्लू को हराया 60 रनों से
Sambhal News - यूपीसीए के अंतर्गत सीता रोड पर पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर अंडर-16 क्रिकेट मैच में संभल रेड ने संभल ब्लू को 60 रन से हराया। संभल रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए, जबकि ब्लू टीम ने 138 रन...

यूपीसीए के तत्वधान में सीता रोड के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर अंडर-16 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मैच संभल रेड व सम्भल ब्लू के बीच खेला गया। संभल रेड ने ब्लू को 60 रन से हरा दिया। टास संभल रेड के कप्तान जहीर ने जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रेड सम्भल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये। जिसमें सुहेल ने 51 रन,जहीर खान ने 30 रन, धन्नजय ने 24 रनों का योगदान दिया। ब्लू टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निलय ने 3 विकेट, मौ.फेज, राजा ने 2-2 विकेट व विनीत ने एक विकेट लिया। जबाब मे संभल ब्लू की तरफ से अमीष अब्बासी ने 52 रन, 20 रन फैज, 16 रन राजा ने वना कर 24 ओवर में 9 विकिट के नुकसान पर 138 रन बना पाई। संभल रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जहीर व धन्नजय ने 2-2 विकेअ व नेम सिंह व लवकुश ने 1-1 विकेट लिया। इस प्रकार सम्भल रेड ने मैच 60 रन से जीत लिया। मैच में अम्पायरिंग कुश रावत व विकास माथुर ने की। जबकि स्कोरर अभिषेक राठौर रहे। मैच में आलम, तरून, पुनीत शर्मा, मनीष राजपाल, अंकित गुप्ता, अनिल, रजत राज, वंश, रिषिभ, हिमांशु आदि उपस्थित रहे। मंगलवार को सुबह सात बजे से सम्भल रेड व सम्भल ब्लू के बीच दूसरा मुकाबला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।