Efforts to Increase Attendance in Government Schools Current Challenges मुफ्त की ड्रेस और खाना भी नहीं बढ़ा पा रहा छात्रों की उपस्थिति, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsEfforts to Increase Attendance in Government Schools Current Challenges

मुफ्त की ड्रेस और खाना भी नहीं बढ़ा पा रहा छात्रों की उपस्थिति

Bareily News - परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे मुफ्त यूनिफॉर्म, किताबें और मिड डे मील। फिर भी, मथुरा, मेरठ, और बदायूं जैसे जिलों में उपस्थिति 75 फीसदी से कम है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
 मुफ्त की ड्रेस और खाना भी नहीं बढ़ा पा रहा छात्रों की उपस्थिति

परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए छात्रों को मुफ्त यूनिफॉर्म, किताबों आदि के साथ ही मिड डे मील भी दिया जाता है। उसके बाद भी छात्रों की उपस्थिति में विशेष सुधार नहीं हो रहा है। हाल में ही जारी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मथुरा, मेरठ, बदायूं, इटावा और बहराइच में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है। मार्च के महीने में 75.33 फीसदी औसत उपस्थिति के साथ बरेली को प्रदेश में 25वां स्थान मिला है। बेसिक स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार इस विषय में आदेश भी जारी होते हैं। शिक्षकों को संकुल बैठकों में भी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा जाता है। हर हाल में 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया जाता है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में न केवल प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जाता है, बल्कि कई बार उनका वेतन भी रोका जाता है। बीते सत्र में बरेली में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों का वेतन रोका गया था। शासन स्तर पर बच्चों को यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग आदि खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200-1200 रुपये दिए जाते हैं। निशुल्क पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही रोजाना फ्री मिड डे मील भी खिलाया जाता है। उसके बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे जिले हैं, जहां छात्रों की उपस्थिति 60 से 65 फीसदी के बीच में है। हालांकि बरेली की स्थिति कुछ बेहतर है। मार्च के महीने में बरेली में 75.35 फीसदी छात्र उपस्थित रहे। बरेली को प्रदेश में 25वां स्थान मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।