लाइनमैन को पीटा, जान से मारने की धमकी दी
Bareily News - बरेली में सीबीगंज थानाक्षेत्र में लाइनमैन के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारी खराब विद्युत लाइनों की...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीगंज थानाक्षेत्र में फॉल्ट की तलाश में लाइन चेक कर रहे लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हमले के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीगंज थाना में दी तहरीर में बताया गया कि बिजली विभाग के टेक्निकल ग्रेड टू राकेश कुमार, लाइनमैन शिव कुमार और राजदेव राय रविवार सुबह से ही आंधी-पानी के चलते खराब हुई विद्युत लाइनों को सुधारने में जुटे थे। शाम करीब आठ बजकर 25 मिनट पर जब टीम ग्राम बलरऊ आजमपुर पहुंची तो प्रधान जय सिंह के घर के पास लाइनमैन शिव कुमार लाइन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन लोगों ने शिव कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने शिव कुमार को पीटते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। शोर सुनकर बाकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपी की पहचान गांव के ही गंगाधर, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।