Engagement Dispute Leads to Assault and Legal Action in Mirganj लड़की के परिजन मारपीट कर मंगनी में दी अंगूठी छीनकर ले गए, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsEngagement Dispute Leads to Assault and Legal Action in Mirganj

लड़की के परिजन मारपीट कर मंगनी में दी अंगूठी छीनकर ले गए

Bareily News - मीरगंज में मंगनी के दौरान सस्ते कपड़े देने से नाराज लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के और उसकी मां के साथ मारपीट की और अंगूठी छीन ली। इरफान के पिता ने कोर्ट में शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 8 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
लड़की के परिजन मारपीट कर मंगनी में दी अंगूठी छीनकर ले गए

मीरगंज। मंगनी में सस्ते कपड़े देने से आक्रोशित लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। लड़के और उसकी मां से मारपीट कर मंगनी में दी अंगूठी छीनकर ले गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चुरई दलपतपुर निवासी इरफान की शादी गत दिनों रामपुर के गांव सिंगरा की युवती से तय हुई थी। पांच जनवरी को मंगनी में इरफान के परिवार वालों ने एक तोला सोने का पैंडल, अंगूठी, एक जोड़ी पायजेब, झूमर, टीका, 20000 रुपये एवं सात जोड़ी कपड़े दिए थे। लड़की के परिजनों ने पांच हजार रुपये, आठ रिश्तेदारों को चांदी की अंगूठी व कपड़े दिए थे।

आरोप है कि उसी रात में लड़की ने इरफान को व्हाट्सअप कॉल कर मंगनी में सस्ते कपड़े देने पर नाराजगी व्यक्त की। शिकायत करने पर लड़की के पिता ने शादी करने से मना कर दिया। छह जनवरी को इरफान के घर पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों ने मंगनी में दिया सामान वापस मांगा। इरफान के पिता द्वारा उनका सामान भी लौटाने को कहा गया। इस पर लड़की के परिजन इरफान और उसकी मां से मारपीट कर उनके हाथ से अंगूठी निकालकर धमकी देकर ले गए। इरफान के पिता ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने रविवार को आरोपी सईद अहमद, खुशनुमा, अनीस, अमन, अफसर, अब्दुल वहीद आदि निवासी सिंगरा मिलक रामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।