साड़ के हमले में जान गंवाने वाले के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता
Bareily News - पिछले सप्ताह आंवला के कन्हरपुर गांव में सांड़ के हमले में जान गंवाने वाले किसान नेतराम के परिजनों को सोमवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह सहायता डीएम के आदेश पर तहसील की रिपोर्ट के आधार...

पिछले सप्ताह सांड़ के हमले में जान गंवाने वाले आंवला के कन्हरपुर गांव के नेतराम के परिजनों को सोमवार को चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई। तहसील की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। नेतराम अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। कई और किसान भी थे। 25 अप्रैल को दोपहर करीब 12.35 बजे सांड़ खेत में घुसने लगा। नेताराम ने सांड़ को रोकने की कोशिश की। सांड़ ने नेतराम को पटक पटक कर मार डाला। कुछ किसानों ने पेड़ पर चढ़कर सांड़ से जान बचाई। तहसील की रिपोर्ट सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पहुंच गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने डीएम के आदेश पर तुरंत ही चार लाख की आर्थिक मदद नेतराम के परिजनों के बैंक खाते में भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।