अवैध विज्ञापनों पर लगाम नहीं, नोटिस से भी नहीं डर रहीं एजेंसियां
Bareily News - आवासीय और व्यावसायिक भवनों पर अवैध रूफ टॉप होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया। 20 से 25 अप्रैल के दौरान 579 अवैध विज्ञापन पकड़े गए। 9 स्कूल, 10 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस भेजा गया है। नगर निगम ने...

आवासीय और व्यावसायिक भवनों पर रूफ टॉप होर्डिंग से एजेंसियों ने मोटी कमाई कर ली। कुछ ने अवैध रूप से विज्ञापन लगा दिए। विज्ञापन विभाग ने 20 से 25 अप्रैल तक अभियान चलाया तो 579 अवैध विज्ञापन पकड़ में आए। 9 स्कूल, कोचिंग सेंटर और 10 विज्ञापन एजेंसियां सामने आईं। विज्ञापन प्रभारी राजीव कुमार राठी ने बताया कि एशियन लॉ कॉलेज, तनिष्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, माय ब्राइट माइंड क्लासेस, बुशरा कांवेंट इंटर कॉलेज, मिशन कोचिंग इंस्टिट्यूट, विद्या एकेडमी, एंजिल कांवेंट स्कूल, विजडम क्लासेस, केयर अस्पताल को नोटिस भेजा है। इसमें जहां भी विज्ञापन पट लगे हुए हैं, उन्हें भी जल्द हटाने की चेतावनी दी गई है।
लिखना होगा एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर
नगर निगम की ओर से प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को भी चेतावनी दी गई है। भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि निगम क्षेत्र में लगाए जाने वाला कोई भी फ्लैक्स, बैनर प्रिंटिंग न करें। वहीं जो भी फ्लैक्स, बैनर प्रिंट कराए जाएंगे उन पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्शाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।