Railway Porters to Receive Medical Cards and Improved Facilities at Bareilly Junction बोले बरेली का असर: रेल कुलियों को मिली राहत, मंडल कार्यालय से बनेंगे मेडिकल कार्ड, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRailway Porters to Receive Medical Cards and Improved Facilities at Bareilly Junction

बोले बरेली का असर: रेल कुलियों को मिली राहत, मंडल कार्यालय से बनेंगे मेडिकल कार्ड

Bareily News - रेल कुलियों की समस्याओं को लेकर बरेली जंक्शन पर कार्यवाही शुरू हुई है। रेलवे ने कुलियों के लिए मेडिकल कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही कुली शेड में सुधार और नई वर्दी देने की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 28 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
बोले बरेली का असर: रेल कुलियों को मिली राहत, मंडल कार्यालय से बनेंगे मेडिकल कार्ड

रेल कुलियों की समस्याओं को लेकर बोले बरेली अभियान के तहत 27 फरवरी को प्रकाशित खबर का असर गुरुवार को देखने को मिला। खबर का संज्ञान लेकर बरेली जंक्शन के कामर्शियल विभाग के चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर इमरान खान ने मुरादाबाद मंडल ऑफिस से जानकारी ली। पता चला कि रेल मंत्रालय ने 2019 में कुलियों और उनके परिवार के लिए मेडिकल कार्ड जारी करने के आदेश दिए थे लेकिन कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। गुरुवार के अंक में हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो रेलवे अधिकारी जागे और कुलियों को मेडिकल कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कुली अब मंडल ऑफिस से मेडिकल कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही कुलियों के लिए रेस्ट रूम में सुधार की योजना बनाई गई है। वहां पुलिस बैरक की तरह चारपाई डालने की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनकी सुविधा बढ़ सके। दरअसल, पहले रेलवे के कुछ अधिकारियों ने कुलियों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने की बात की थी लेकिन इमरान खान ने 36 कुलियों के रिकॉर्ड की जांच की। इसमें पाया गया कि कुलियों को मेडिकल कार्ड और अन्य सुविधाएं सालों से नहीं मिल रही थीं। रेलवे ने फैसला किया है कि अब कुलियों के मेडिकल कार्ड मंडल ऑफिस से ही बनेंगे। कुलियों को अपने परिवार के आधार कार्ड के साथ आवेदन करना होगा। कई कुलियों के पास पुराने मेडिकल कार्ड हैं, लेकिन कई सालों से नए कार्ड जारी नहीं किए गए थे। अब कुलियों को राहत देने के लिए मंडल ऑफिस से ही कार्ड जारी किए जाएंगे।

कुली शेड में भी होगा सुधार

सीएमआई इमरान खान ने कुली शेड का दौरा किया और कुलियों से उनकी समस्याओं को सुना। कुछ दिन पहले शेड की मरम्मत की गई थी और अब इसे रेस्ट रूम के रूप में उपयोगी बनाने की योजना है। वहां कम से कम आठ फोल्डिंग चारपाई डाली जाएंगी। टीन शीट की मरम्मत कराई जाएगी। कुलियों के सामान रखने के लिए रैक भी बनाए जाएंगे, जिससे उनकी सुविधा में सुधार हो सके। इस सुधार के लिए इंजीनियरिंग विभाग के साथ प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

कुलियों को दी जाएगी नई वर्दी

रेलवे हर दो साल में कुलियों को वर्दी देती है। कुलियों से रेलवे हर महीने 10 रुपये की फीस लेता है, जिससे यह वर्दी वितरित की जाती है। 2024 में कुलियों को वर्दी दी गई थी और अब 2026 में उन्हें नई वर्दी दी जाएगी। वर्तमान में बरेली जंक्शन पर 36 कुली कार्यरत हैं, जिनमें दो महिला कुली भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।