the truck fall in river from Daulatpur bridge, and then... दौलतपुर के पुल से नदी में गिरा ट्रक, और फिर..., Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily Newsthe truck fall in river from Daulatpur bridge, and then...

दौलतपुर के पुल से नदी में गिरा ट्रक, और फिर...

Bareily News - शीशगढ़ मार्ग पर दौलतपुर की तंग पुलिया से गुजरते समय ओवर लोड गन्ने का ट्रक नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीSat, 24 March 2018 01:45 AM
share Share
Follow Us on
दौलतपुर के पुल से नदी में गिरा ट्रक, और फिर...

शीशगढ़ मार्ग पर दौलतपुर की तंग पुलिया से गुजरते समय ओवर लोड गन्ने का ट्रक नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दौलतपुर के इस जर्जर पुल पर कभी भी इससे बड़ा हादसा हो सकता है। तंग पुल से रोजाना हज़ारो वाहन गुजरते हैं लेकिन अभी तक इस पुल को बनवाने की किसी ने सुध नहीं ली है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

हर समय बना रहता है खतरा

दौलतपुर के पुल पर दोनो ओर सुरक्षा दीवारे काफी पहले गिरगर ध्वस्त हो चुकी हैं। दीवारे ध्वस्त होने से ट्रक को सपोर्ट नहीं मिल पाई और वह नदी में जाकर गिर गया। पुल के ऊपर की सड़क ऊबड़-खाबड़ और तंग होने से बड़े वाहनो को इस पुल से गुजरते समय खतरा बना रहता हैं। यहां से स्कूली बच्चों की बसें, तांगे, डनलप सहित छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। पुल पर सुरक्षा दीवारे न होने से हर समय हादसे का खतरा मंडरा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।