शादी में जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मरा
Bareily News - भमोरा। बरेली - बदायूं हाईवे पर एक बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों

भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। परिजनों ने घटना की तहरीर दी है।
एजाज नगर गौटिया थाना बारादरी के मोहम्मद आमिर ने बताया कि उसके पांच भाइयों में सबसे छोटा भाई मोहम्मद असलम मिस्त्री था। 14 अप्रैल को वह बिशारतगंज में रिश्तेदार के घर शादी में बाइक से मोहम्मद आरिस के साथ आया था। दोपहर बाद उसकी बाइक कोहनी प्रतापपुर में सड़क किनारे बने मंदिर के आगे पहुंची, उसी समय पीछे से तेज गति में आये एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मो. असलम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आरिस को गंभीर चोटें आई थी। चालक ट्रक लेकर भागा, जिसका कुछ लोगों ने पीछा किया था। लोगों ने एक जगह खड़े ट्रक को पहचान लिया। मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।
उप निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि ट्रक नहीं पकड़ा गया है, जिस ट्रक को मृतक के परिवार वाले बता रहे हैं, वह 13 अप्रैल से पेट्रोल पम्प पर खड़ा है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।