Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsUttar Pradesh Sepak Takraw Team Selected for Khelo India Youth Games
वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के ध्यानार्थ:: यूथ गेम्स के लिए चुनी सेपक टाकरा टीम
Bareily News - खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए यूपी की सेपक टाकरा टीम का चयन साई सेंटर में हुआ। इसमें 21 बालक और 14 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में बागपत, वाराणसी, सीतापुर, शाहजहांपुर और बरेली के खिलाड़ियों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:29 AM

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए यूपी की सेपक टाकरा टीम का बुधवार को साई सेंटर में चयन हुआ। इसमें 21 बालक और 14 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में बागपत के आदित्य तोमर, मुकुल तोमर और अभय तोमर, वाराणसी के रोहित बिंद, सीतापुर के आरुष राठौर, शाहजहांपुर के अरुण वर्मा और बरेली के सागर राय, बादल मौर्य, जतिन, अबू सूफियान, अनमोल सिंह, कृष्णा चावला, विशाल मौर्य, सुमित और आर्यन तोमर का चयन किया गया। बालिका वर्ग में बरेली की शानू, अनुष्का और ताशिया का चयन किया गया। चयन समिति में मीना कुमारी, आदित्य कुमार, सुमिल सीरिया और आरएसओ जितेंद्र यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।