Application Process Begins for Renewal of Private Hospitals and Clinics Registration in Basti 40 संचालकों ने हॉस्पिटल नवीनीकरण की डाली अर्जी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsApplication Process Begins for Renewal of Private Hospitals and Clinics Registration in Basti

40 संचालकों ने हॉस्पिटल नवीनीकरण की डाली अर्जी

Basti News - बस्ती में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों, क्लीनिक और पैथालॉजी के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 40 लोगों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। सीएमओ ने बताया कि भौतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
40 संचालकों ने हॉस्पिटल नवीनीकरण की डाली अर्जी

बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत निजी अस्पतालों, क्लीनिक और पैथालॉजी के पंजीकयन और नवीनीकरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। अब तक 40 लोगों ने नवीनीकरण संबंधित अभिलेख जमा कर अर्जी डाली है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि इसके बाद नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह और पटल सहायक अरुण शाही इन अस्पतालों का भौतिक सत्यापन करेंगे। जांच में मानक पर खरे उतरने वाले अस्पतालों के पंजीयन का नवीनीकरण किया जाएगा। जिले में अभी 182 निजी अस्पताल, क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, 30 अप्रैल तक इनका पंजीयन खत्म हो जाएगा। पंजीयन के लिए इस बार भौतिक सत्यापन में कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी। भवन की एनओसी भी आवश्यक होगी। पिछले साल जिले में नर्सिंग होम, अस्पताल व क्लीनिक मिलाकर कुल 243 सेंटर पंजीकृत थे। वर्ष 2024 में 182 ने नवीनीकरण कराया था। 61 ऐसे निजी अस्पताल थे, जो मानक को पूरा नहीं कर पाए थे, उनका पंजीयन निरस्त कर दिया गया था। नवीनीकरण के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन का समय दिया गया। पुन: पंजीयन के लिए प्रदूषण और फायर की एनओसी महत्वपूर्ण होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।