Basti District Reviews Gram Panchayat Expenditure for Development Funds ग्राम पंचायतवार तैयार होगा खर्च का ब्योरा, होगी समीक्षा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti District Reviews Gram Panchayat Expenditure for Development Funds

ग्राम पंचायतवार तैयार होगा खर्च का ब्योरा, होगी समीक्षा

Basti News - बस्ती। जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत वार व्यय धनराशि की समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 3 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायतवार तैयार होगा खर्च का ब्योरा, होगी समीक्षा

बस्ती। जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत वार व्यय धनराशि की समीक्षा होगी। वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के खर्च का साप्ताहिक हिसाब होगा। इसके लिए निर्धारित फार्मेट तैयार हो गया है। यह जानकारी डीपीआरओ/पीडी राजेश कुमार ने दी। वे 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए डीपीआरओ रतन कुमार का कार्यभार संभाला है। डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों का अलग-अलग फार्मेट तैयार किया गया है। फार्मेट में राजस्व गांव, ग्राम पंचायत के साथ सचिव का नाम व नंबर अंकित है। ग्राम पंचायत को मिलने वाली धनराशि का ब्योरा भी दर्ज होगा। उसके साथ कितनी धनराशि किस मद में खर्च हुई, इसका विवरण दर्ज कराया जाएगा।

इसके आधार पर ग्राम पंचायत में कितने विकास कार्य हुए, क्रास चेकिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त और राज्य वित्त से विकास कार्य के लिए पर्याप्त धनराशि सरकार दे रही है। उनका सही और समय से उपयोग कराना सरकार की प्राथमिकता है। डीपीआरओ ने बताया कि सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राज्य वित्त व 15वें वित्त के खर्च के लिए पर्याप्त धनराशि दी गई थी। इस धनराशि का व्यय प्रदेश के औसत अनुसार नहीं हो रहा था। इस कारण प्रदेश के रैंकिंग में इस बिन्दु पर सी और डी रैंक मिलता था। पिछले तीन दिनों के दौरान दोनों धनराशि का खर्च 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 98 प्रतिशत तक करा दिया गया है और प्रदेश औसत के करीब है। इस बार भुगतान के बिन्दु पर बस्ती जनपद के रैंकिग में सुधार की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।