बनकटी में 690 लाख खर्च कर बनेगी सड़क व नाली खंड़जा
Basti News - बस्ती में नगर पंचायत बनकटी की विकास योजनाओं को लेकर बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में 690 लाख रुपये का बजट पास किया गया। अध्यक्ष उर्मिला की अध्यक्षता में सभी वार्डों से विकास प्रस्ताव लिए गए थे। अधिशासी...

बस्ती। नगर पंचायत बनकटी के विकास योजनाओं को लेकर मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड की बैठक में क्षेत्रीय योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में 690 लाख रुपये का बजट पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला ने किया। बोर्ड की बैठक को संबोधित करते नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल ने बताया कि सभी वार्डों से विकास के लिए प्रस्ताव लिए गए थे। इन प्रस्तावों के सापेक्ष 690 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक में सभासद कौशल, हाफिज, बाबूराम चौधरी, दिनेश चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, बंटी पांडेय, साधु, ऋषिराज मुनि सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।