Bus Driver Abandons Passengers in Basti Police Intervenes to Ensure Safe Journey चालक ने बिहार के यात्रियों को बस्ती में उतारा, विवाद , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBus Driver Abandons Passengers in Basti Police Intervenes to Ensure Safe Journey

चालक ने बिहार के यात्रियों को बस्ती में उतारा, विवाद

Basti News - बस्ती में एक स्लीपर बस चालक ने यात्रियों को जबरन उतार दिया और भागने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर कोतवाली पुलिस आई और चालक को कार्रवाई की धमकी दी। अंततः, चालक ने यात्रियों को बस में बैठाकर आगे की यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 6 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
चालक ने बिहार के यात्रियों को बस्ती में उतारा, विवाद

बस्ती। बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस के चालक ने यात्रियों को बस्ती में उतार दिया और भागने का प्रयास किया। यात्रियों ने जब विवाद करना शुरू किया तो वहां पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद चालक यात्रियों को बस में बैठाकर आगे रवाना हुआ। जानकारों का कहना है कि दिल्ली से बिहार व अन्य रूट पर चलने वाली बसों के मालिक व चालक के खिलाफ अक्सर ज्यादा किराया वसूली, गंतव्य तक न पहुंचाकर बीच में उतार देने या यात्रियों के साथ छेड़खानी व मारपीट करने की शिकायत मिलती रहती है। निजी परिवहन सेवा पर हावी माफियाओं के आगे अधिकारी खामोश हैं।

दिल्ली से यात्रियों से भरी स्लीपर बस बिहार के लिए निकली थी। बस चालक उन्हें लेकर रविवार देर शाम बस्ती पहुंचा और बड़ेबन फ्लाइओवर के पास यात्रियों को जबरन उतार दिया। उनसे कहा कि बस की परमिट यहीं तक की है, आगे नहीं जाएगी। यात्रियों की माने तो दिल्ली में टिकट एजेंटों ने उनसे अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग किराया वसूला। सहरसा के लिए 2700 रुपये, अररिया के लिए 4000 रुपये और सीतामढ़ी के लिए 3000 रुपये वसूले गए हैं। अधिकांश यात्री इन्हीं जिलों के थे। यात्रियों का कहना है कि आगरा में यात्रियों की बस बदल दी गई थी। जिस बस में सवार होकर वह लोग बस्ती पहुंचे वह शाम करीब सात बजे बस्ती पहुंची। चालक ने आगे बस ले जाने से हाथ खड़े कर दिए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब बस चालक को कार्रवाई की धमकी दी तो वह चुपचाप बस आगे ले जाने के लिए तैयार हो गया। यात्री बस में बैठकर आगे की यात्रा के लिए निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।