दिनदहाड़े बदमाश 90 रुपये छीनकर भाग गए, झुमकी भी ले गए
Basti News - बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े उषा देवी नाम की रसोईया से उसकी कान की झुमकी छीन ली। महिला मोबाइल बनवाने जा रही थी, तभी बदमाशों ने उसे रोका और उसके कानों से झुमकी...

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के हाईवे टैक्सी स्टैंड के सामने बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े धुसैनिया गांव के परिषदीय विद्यालय में तैनात रसोईया उषा देवी पत्नी रामसुभावन निवासी शंकरपुर (कुचुनपुरवा) के कान की झुमकी छीनकर भाग गए। रसोइया दोपहर एक बजे मोबाइल बनवाने विक्रमजोत बाजार जा रही थी। जैसे ही वह अमारी मोड़ टैक्सी स्टैंड के पास पहुंची थी कि बाइक सवारों ने उसे रोक लिया। कुछ पूछने के लिए इशारा कर उसे अपने करीब बुलाया। रसोइया जैसे ही बाइक के करीब पहुंची, पीछे बैठे बदमाश ने उसके दोनों कानों से झुमकी खींच ली और उसके हाथ में मौजूद 90 रुपये लेकर भाग गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश छावनी की ओर भाग निकले। महिला के दोनों कान से खून बहने लगा और वह दर्द से कराहने लगी। महिला रोते-बिलखते हुए पुलिस चौकी पर पहुंची और पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताया। महिला ने बताया कि चौकी इंचार्ज से मुलाकात नहीं हो सकी है, उन्होंने शाम को बुलाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।