DM Inspects 267 Health and Wellness Centers Amid Concerns Over Staff Absences and Low Screening Numbers एनएचएम टीम ने किया निरीक्षण, दो सीएचओ अनुपस्थित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDM Inspects 267 Health and Wellness Centers Amid Concerns Over Staff Absences and Low Screening Numbers

एनएचएम टीम ने किया निरीक्षण, दो सीएचओ अनुपस्थित

Basti News - इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कई टीमों को बनाकर निरीक्षण करा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कई टीमों को बनाकर निरीक्षण करा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
एनएचएम टीम ने किया निरीक्षण, दो सीएचओ अनुपस्थित

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित सक्रिय 267 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की स्थिति जांचने को डीएम ने सख्ती की है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कई टीमों को बनाकर निरीक्षण करा रहा है। गुरुवार को एनएचएम टीम ने कई सेंटरों की जांच की, जिसमें दो सीएचओ अनुपस्थित पाए गए। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया है कि एचडब्ल्यूसी पर स्क्रीनिंग संख्या कम है। ओपीडी-आईपीडी की भी स्थिति ठीक नहीं। टेली कंसल्टेंट में भी कई सेंटर फिसड्डी हैं। ऐसे सेंटरों की सूची बनाकर भौतिक जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने जांच के लिए टीमों को भ्रमण के निर्देश दिए। गुरुवार को एनएचएम के डीपीएम राकेश पांडेय और डीएएम आरएस पांडेय सीएचसी मरवटिया के एचडब्ल्यूसी बक्सर पहुंचे। यहां सीएचओ समीम आदिल मौजूद थे। पांच टेली कंसल्टेंट किया गया था। ओपीडी नौ थी। इसे बढ़ाने के लिए कहा गया। एचडब्ल्यूसी कोठवा भरतपुर में सीएचओ कामिनी मौके पर नहीं थी। टीम बिना कुछ देखे वापस चली गई। इसके बाद टीम माड़न सेंटर पहुंची। यहां भी सीएचओ प्रियंका नहीं मिली। टीम ने रिपोर्ट करके वहां से चली आई। बता दें कि शासन ने शाम चार बजे तक सेंटर पर रहकर मरीजों की सेहत जांचने के निर्देश दिया है। बावजूद इसके ढिलाई बरती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।