नवोदय विद्यालय के लिए बनेगा स्वतंत्र फीडर
Basti News - डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रुधौली, बस्ती की प्रबंध समिति की बैठक हुई। विद्यालय की मांगों को स्वीकृत करते हुए, डीएम ने हाई मॉस्ट लाइट, स्वतंत्र फीडर से विद्युत...

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रुधौली, बस्ती प्रबंध समिति की बैठक हुई। डीएम ने विद्यालय की ओर से रखी गई मांग को स्वीकृत करते हुए बताया कि विद्यालय में हाई मॉस्ट लाइट, उत्तर प्रदेश पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड बांसी से सीधा स्वतंत्र फीडर से विद्युत आपूर्ति के लिए कार्यवाई करने, इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाने, मेस में सोलर पैनल लगवाने और परित्यक्त भवन के ध्वस्तीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सीएमओ डॉ. राजीव निगम, मुख राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्या डॉ. अमिता सक्सेना, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रवक्ता एपी सिंह, कार्यालय अधीक्षक एनएन सिंह, जेएसए सुमित पांडेय, उपप्राचार्य राकेश शर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।