सुबह खिली धूप, किसानों ने ली राहत की सांस
Basti News - बस्ती में बेमौसम बारिश के बाद किसानों को धूप से राहत मिली। कटाई के बाद खेत में छोड़ी गई गेहूं फसल को सूखाने का मौका मिला। हालांकि, बारिश ने पहले ही फसल को नुकसान पहुँचाया है। किसान अब 10 दिन तक गेहूं...
बस्ती। बेमौसम बारिश से चिंतित किसानों को धूप खिलने के बाद राहत मिली। कटाई कर खेत में छोड़ी गई गेहूं फसल को अब सूखाने का अवसर मिलेगा। किसान सुबह से ही खेत में जुट गए हैं। गुरुवार को मूसलाधार बारिश से किसानों के उम्मीदों पर पानी फिर गया था। कटाई कर एकत्र किए गए फसल की मड़ाई से पहले ही बारिश से भीग गया। इससे अब 10 दिन तक गेहूं के डंठल को सूखा करेंगे। धूप ही सहारा बनेगा। सुबह से ही किसान जुट गए थे। किसानों का कहना है कि बारिश से काफी नुकसान हुआ है। गेहूं के साथ सरसों फसल भी बर्बाद हो गई है।
वहीं शहर के तमाम मोहल्ले में कीचड़ होने से सांसत हुई। अभी भी कहीं-कहीं पानी जमा है। कंपनीबाग पर निर्माणाधीन पुलिया में जमा पानी को पंपसेंट से निकालते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।