भैंस से टकराकर बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
Basti News - दुबौलिया में एक बाइक भैंस से टकरा गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने के बाद एक युवक की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को...

दुबौलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के भिउरा कप्तानगंज संपर्क मार्ग पर एक बाइक अचानक सामने आई भैंस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायन हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भेजा गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के खुटहना निवासी सूरज पुत्र ज्ञानदास एवं हजारी पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम कुड़वा थाना लालगंज शनिवार की देर शाम एक बाइक से भिउरा-कप्तानगंज मार्ग से कप्तानगंज की तरफ जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि मझियार गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो भैंस से टकरा गई। हादसे में सूरज व हजारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुबौलिया पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया। यहां दोनों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सूरज की मौत हो गई। जबकि हजारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बाइक की टक्कर से घायल भैंस की भी मौत हो गई। हादसे में सूरज की मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवारीजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।